
तिल्दा/नेवरा/ भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर और ग्रामीण के तत्वधान में भाजपा कार्यालय नेवरा में आवश्यक बैठक संपन्न हुआ जिसमें संगठन से जुड़े हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया । श्रीफल और साल भेंट कर वरिष्ठजनों का जो कि भारतीय जनता पार्टी में भारतीय जनसंघ के समय से जुड़कर पार्टी को सेवा देते आ रहे हैं । साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संगठन के संगठनात्मक चर्चा किया गया आगामी चुनाव विधानसभा मैं बलोदा बाजार विधानसभा में भाजपा के विधायक बनाने के लिए मजबूती के साथ सभी कार्यकर्ता एक साथ काम करने की संकल्प इस बैठक में लिया गया । बैठक में आए हुए वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ शक्ति केंद्र और बूथ और पन्ना प्रभारी और संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों की मंडल में समीक्षा किया गया । वही मुख्य रूप से बैठक में गौरीशंकर अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष विधानसभा, पहलाद रजक सह प्रभारी रायपुर ग्रामीण , मोतीराम चंद्रवंशी प्रभारी जिला बलौदा बाजार , अभिनेश कश्यप जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण , सनम जांगड़े जिलाध्यक्ष बलोदा बाजार , अनिल अग्रवाल जिलामहामंत्री, श्याम नारंग जिला महामंत्री, राम पंजवानी जिला कोषाध्यक्ष, चंद्र कुमार पाटिल टेशु लाल धुरंधर, टंकराम वर्मा, श्रीमती रुकमणी वर्मा शहर मंडल प्रभारी, सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया वही अपने संबोधन में गौरीशंकर अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती के साथ कांग्रेश के भ्रष्टाचार और उसके झूठे वादों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुटता के साथ मैदान में आने की बात कही । वहीं उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी का मजबूत स्तंभ बताया और चुनाव में असली लड़ाई बूथ में ही होने की बात उन्होंने कही वहीं उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को कमर कसकर तैयार रहने की बात कही । कार्यक्रम में मंच संचालन अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आजीवन सदस्यता एवं समर्पण राशि के विषय में चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर और ग्रामीण के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस आवश्यक बैठक में आए हुए अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार मंडल के महामंत्री सौरभ जैन के द्वारा किया गया । शहर मंडल और ग्रामीण मंडल के सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक और बूथ के अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और मंडल के पदाधिकारी और प्रदेश एवं जिले के नेताओं के बीच संगठनात्मक चर्चा हुआ जिसमें नरेंद्र शर्मा , सुमन गिरी गोस्वामी, डॉक्टर कौशलेश पैकरा, सुंदर पंजवानी, दिनेश पंजवानी, पंजूमल गिलानी, राजेश सतपाल , विकास सुखवानी, ईश्वर यदु, भागबली साहू, सौरभ जैन , मनोज निषाद , सतीश निषाद , चंद्रकला वर्मा, श्रीमती कमलेश वर्मा,खुमान वर्मा, सुधा चौबे , दुर्गा पटेल , प्रिया सिरमौर, संतोषी वर्मा, देवकी बाघमार,बेबी गोस्वामी ,संतोषी वर्मा, अनुराधा वर्मा, कृष्णा शर्मा,खेमिन वर्मा, सीता वर्मा,कृपाराम पटेल , विकास कोटवानी, लुक्रम बघेल, सुखदेव वर्मा, पोषण वर्मा, लक्ष्मीचंद नागवानी , सुरेश वर्मा ,विश्वनाथ चौहान, आशीष मदारिया, नंदनी खिचरिया, टेकराम यादव , केयूर भूषण शर्मा , उमा यदु, राजकुमार , प्रेम कोसले शेखर यदु, अमरजीत पासवान , विनोद नेताम, राजेश निर्मलकर , दिनेश पंजवानी ,गणेश शर्मा,, अलखसाहू, मोहित विधानी , निखिल पोपटानी , विजय निहचलानी,, सागर पंजवानी, नीरज लाहोटी, दीपक वर्मा , गिरीश साहू अमित अग्रवाल आशीष अग्रवाल मनोज साहू राजू निषाद तोरण निषाद चरण जांगड़े विक्की यादव नरेश आहूजा शिव वर्मा, पार्वती वर्मा,राजू कुरैशी,आनंद निषाद, दीपक चौथवानी, लोकनाथ टिकरिहा, सुदर्शन वर्मा, शोभालाल साहू, फालगो वर्मा, गिरीश साहू, दीपक वर्मा सुभाष मंडावी,लोकनाथ साहू,एवं समस्त भाजपा तिल्दा शहर एवं तिल्दा ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे