• Thu. Apr 3rd, 2025 7:59:25 PM

mediasession24.in

The Voice of People

सैफ पर हुए हमले के संदेही ने गृहमंत्री पर किया मानहानि का केस, मांगा 1 करोड़ मुआवजा, कहा-‘शादी टूटी-नौकरी गई, अब आत्महत्या ही रास्ता’

ByMedia Session

Apr 1, 2025

रायपुर।  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के संदेही आकाश कनौजिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इंसाफ की मांग की है। उसने दावा किया है कि उसके खिलाफ मीडिया में खबरें प्रसारित होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया, उसकी शादी टूट गई और अब रिश्तेदारों ने भी उससे संपर्क तोड़ लिया है। आकाश ने यह भी कहा कि आर्थिक और सामाजिक नुकसान के कारण उसे आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं। 

16 जनवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध आरोपी की फोटो रेलवे पुलिस को भेजी थी। 18 जनवरी को रेलवे पुलिस ने आकाश को दुर्ग रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन से पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने छोड़ दिया था और आकाश को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।

आकाश ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा मांगा

आकाश ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि मीडिया में उसकी गिरफ्तारी की खबरें प्रसारित होने के बाद उसे पूरी तरह से बदनाम किया गया। नौकरी से हाथ गंवाने, शादी टूटने और समाज से दूरी बन जाने के बाद उसे अब आत्महत्या के विचार आ रहे हैं। इसके साथ ही आकाश ने कोर्ट से 1 करोड़ रुपये की मानहानि राशि की मांग की है।

ये है पूरा मामला

आकाश कनौजिया यूपी का रहने वाला है और मुंबई के कोलाबा में अपने परिवार के साथ रहता है। वह ड्राइवरी का काम करता था और शादी के लिए लड़की देखने जांजगीर जा रहा था, जब रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आकाश पर पहले भी कई अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और चोरी जैसे मामले शामिल हैं। 

आकाश की स्थिति को देखते हुए एक समाजसेवी ने उसकी मदद की और वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। समाजसेवी ने कहा कि आकाश मानसिक रूप से परेशान था, और उनकी टीम ने उसकी आर्थिक मदद की है। अब वे उसके हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आकाश ने कोर्ट से यह अपील की है कि उसकी मानहानि की क्षतिपूर्ति की जाए और उसे न्याय मिले। उसकी स्थिति को लेकर समाज में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *