• Tue. Apr 1st, 2025 4:56:30 PM

mediasession24.in

The Voice of People

ट्रेलर ने स्कूटी सवार छात्रा को कुचला.मौत

ByMedia Session

Feb 25, 2022

तिल्दा नेवरा/ तिल्दा में आज सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही एक छात्रा ट्रेलर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार नेवरा सुभाष चौक के पास रहने वाली 15 वर्षीय कनक राठी अल्ट्राटेक स्कूल बैकुंठ में नवी की छात्रा थी। आज सुबह अपनी स्कूटी से वह सेंचुरी जा रही थी।तिल्दा-खरोरा मार्ग पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोगेंद्र नायक के घर के सामने कनक ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास कर रही थी लेकिन सामने ट्रक आने के कारण उसने स्कूटी मैं ब्रेक लगा दी। और अचानक वह टेलर के पीछे पहिए के नीचे चली गई।ट्रेलर छात्रा को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि कनक मां-बाप की इकलौती संतान थी। जानकारी के मिलनेके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। वही ट्रेलर को जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *