
तिल्दा/नेवरा/ राष्ट्रीय सघन पल्र्स पोलियो टीकाकरण का प्रथम दिन तिल्दा-नेवरा नगरपालिका क्षेत्र के एल्डरमैन स्वेजा परवीन ने महामाया पारा वार्ड क्रमांक 08 के पोलियों बुथ में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों का प्रथम खुराक पीलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया । तीन दिवसीय चलने वाली इस सघन राष्ट्रीय पल्र्स पोलियो टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियान की सफलता को लेकर एल्डरमैन श्रीमति स्वेजा परवीन ने घर घर जाकर जागरूकता अभियान भी चला रही है वहीं क्षेत्र का स्वास्थ्य विभाग भी विभीन्न बुथो के माध्यम से इस महत्त्वपूर्ण टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर गंभीर नजर आ रहा हैं । राष्ट्रीय सघन पल्र्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन 27 फरवरी को नगरपालिका तिल्दा-नेवरा की एल्डरमैन श्रीमति स्वेजा परवीन ने अपनी जवाबदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए वार्ड क्रमांक 08 के निवासियों को इस अभियान का हिस्सा बनाने काफी व्यस्त नजर आयी इस अभियान के संबंध में, उन्होंने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर प्रत्येक वर्ग विशेष को खास रुचि दिखाई जानी चाहिए ये हम सबकी अहम जवाबदारी बनती है । एल्डरमैन स्वेजा परवीन ने बताया कि इस तीन दिवसीय सघन राष्ट्रीय पल्र्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन 27 फरवरी को बुथो में 0 से 05 वर्षो के बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई है वहीं 28 एवं 29 फरवरी को घर घर दस्तक देकर इस अभियान से जुड़े लोगो के द्वारा पल्र्स पोलियो की दो बूंद खुराक दिया जावेगा। एल्डरमैन श्रीमति स्वेजा परवीन ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य अमलो में मितानीन श्रीमति रत्ना साहू एवं श्री मति चित्रलेखा साहू व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमति हंस लता वर्मा का काफी योगदान रहा ।इस अभियान के प्रथम दिन 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों के दो बूंद खुराक पिलाने के साथ साथ बच्चों के बीच चाकलेट बांटी गई ।वार्ड क्रमांक 08 के रहवासियों ने स्व स्फूर्त 0 से 05, वर्षों के बच्चों को पल्स पोलियों बुथ में ले जाकर पल्र्स पोलियो का दो बूंद का खुराक पीलाकर इस अभियान का हिस्सा बने ।इस अवसर पर एल्डरमैन श्रीमति स्वेजा परवीन ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए अपील किया कि बच्चों को पल्र्स पोलियो का खुराक निर्धारित समय में अवश्य पिलावे एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहें । उन्होंने कहा कि इस अभियान का हिस्सा बनकर बच्चों को समय समय पर पल्स पोलियों का खुराक पीलाकर समाज में फैली पोलियो जैसे घातक बिमारी को समूल जड़ से खत्म करते हुए इस समस्या से समाज को निजात दिलावे।
