• Sun. Dec 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

घनश्याम तिवारी की एक कविता

ByMedia Session

Sep 8, 2020

क ख ग सिखाकर ,
आपने
बना दिया साक्षर ,
हमें भी
अँगूठा छाप से …… ।
सरक गया ऊपर ,
एक अंक और ,
देश में साक्षरता का सरकारी आँकडा़ …. ।
लंबे – चौडे़ भाषण हुएँ ,
विज्ञप्तियाँ छपी ,
साक्षात्कार लिये गए ,
तालियाँ बजीं ,
पुरस्कार बँटे ,
थपथपा लीं हमनें ,
अपने ही हाथों पीठ अपनी ,
हर साल की तरह ,
इस बार भी ,
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर …. ।
पढा़- लिखाकर ,
होशियारी तो बहुत सिखाई ,
समझदार कब बनाएंगे जनाब … ?
टारगेट / आॅफिसियल आॅर्डर ,
सभी पूरे हो गए आपके ,
हमारे कब पूरे होंगे ख्वाब …… ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *