जशपुर/ बड़ी खबर जशपुर से आ रही है । कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुण्डा में पैरावट में आग लगने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे की उम्र 7 साल है और उसका नाम एल्ड्रियन एक्का बताया जा रहा है । शनिवार दोपहर 2 बजे मृतक बच्चा पड़ोस के बच्चे साथ पैरावट में खेल रहे थे । तभी एक बच्चे ने पैरावट में आग लगा दी । हवा तेज चलने के कारण पैरावट में तुरंत आग लग गयी । आग लगने के बाद दूसरा बच्चा तो मौके से भाग गया लेकिन एल्ड्रियन वहीं रह गया और बुरी तरह झुलस गया ।
कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि बच्चे को आग की लपट से बचाने के क्रम में पिता प्रबोध एक्का भी झुलस गया हांलाकि उसकी स्थिति बेहतर है लेकिन बच्चे को अस्प्ताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का मर्ग कायम कर घटना की जाँच की जा रही है ।