तिल्दा/नेवरा/ आज सोमवार को एकता परिषद् के संस्थापक श्री राजगोपाल पी व्ही तथा राष्टीय महासचिव श्री रमेश शर्मा के सहयोग से छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में रक्षात्मक दवाई किट, खाद्यान्न किट, एकल महिला, विधवा, विकलांग, अत्यंत गरीब एवं जरूरतमंद को आपदा राहत अभियान के तहत किट वितरण किया गया ।
इसी अभियान के अंतर्गत आज सासाहोली, तिल्दा-नेवरा के वार्ड न० 1, 2, 3 व् 22 में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व् पार्षद देवदास टंडन, पार्षद नरोत्तम यदु, पार्षद जितेन्द्र ध्रुव, पार्षद उमादेवी की उपस्थिति में 26 जरूरत मंदों को रक्षात्मक दवाई किट व् मास्क वितरण किया गया । साथ ही कोरोना से बचाव व् वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । राहत आपदा अभियान के तहत एकता परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ के सुदुर एवं वनांचल क्षेत्र के 6 जिलों – धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सरगुजा, कोरबा एवं कोरिया के प्राथमिक व् उप-प्राथमिक सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रों में आक्सीजन कांसेंत्रटर मशीन प्रदान किया गया । जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों की समस्यायों का त्वरित निराकरण हो सके । यह आक्सीजन कांसेंत्रटर का उपयोग ग्रामीण अंचलों में अति-उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इस आक्सीजन कांसेंत्रटर का काम सामान्य हवा को आक्सीजन में परिवर्तित का देता है । रक्षात्मक दवाई किट वितरण के दौरान एकता परिषद् के कार्यकर्त्ता रमेश यदु, सीताराम सोनवानी, नरेन्द्र चौहान, रवि यादव, सुरजो कुम्हार एवं स्थानीय मुखियागण उपस्थित रहे ।

