• Wed. Apr 2nd, 2025 3:57:10 PM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद पाली में स्थिति सामान्य, बढ़ाई गई खदान की सुरक्षा, भूविस्थापितों ने मांगी कोयला ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी

ByMedia Session

Mar 31, 2025

कोरबा/ एसईसीएल के सरायपाली परियोजना में ट्रांसपोर्टेशन में वर्चस्व के लिए चल रहे टकराव में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद खदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब भू-विस्थापितों ने खदान में शांति व्यवस्था के लिए शुरुआत की तरह उन्हें कोयला ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी सौंपने की मांग है। पाली की सरायपाली खदान के गेट पर शुक्रवार रात गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या के बाद शनिवार को तनाव की स्थिति रही। हालांकि चंद घंटे में एफआईआर और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ भीड़ को समझाइश देने से नगर में स्थिति सामान्य हो गई है। बावजूद एहतियातन नगर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है।आरोपियों के घरों की निगरानी बढ़ा दी है।

वहीं एसईसीएल प्रबंधन ने सरायपाली खदान की सुरक्षा बढ़ा दी है। त्रिपुरा रायफल्स के अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर लगाया है। दूसरी ओर स्थानीय भू-विस्थापितों ने खदान में शांति व्यवस्था के लिए परियोजना की शुरुआत की तरह को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से कोयला ट्रांसपोर्टेशन के कार्य की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की है। रविवार को भू-विस्थापित संघ के अध्यक्ष तीरथ केशव के नेतृत्व में भू-विस्थापित खदान पहुंच प्रबंधन से चर्चा की। सोमवार को बैठक में आगे विचार करने का आश्वासन मिला है।

भू-विस्थापितों से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कराने की थी योजना, टाल-मटोल कर रहे थे एसईसीएल अफसर

भू-विस्थापित संघों के मुताबिक सरायपाली खदान खुलने पर उन्होंने 5 माह तक आंदोलन किया था, तब भू-विस्थापितों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कार्य कराने की योजना बनी थी। कॉर्पोरेट अफेयर्स डिपार्टमेंट एसईसीएल के पत्र एसईसीएल/ बीएसपी/ सीएडी/ 642 एफडी एक्ट्रास/18-19/198 दिनांक 30 मई 2018 के अनुसार फंक्शनल डायरेक्टर्स की मीटिंग में फैसला लेते हुए एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ परियोजना से इस योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया था। तत्कालीन कलेक्टर अब्दुल कैसर हक की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता में भी आश्वासन दिया था। शुरुआत में खानापूर्ति की और फिर अधिकारी टाल-मटोल करने लगे। बाद में 26 मई 2020 को एसईसीएल ने बड़े व बाहरी लोगों के अलावा नेताओं को लाभ पहुंचाने ओपन ई-टेंडर जारी कर दिया।

शांति व्यवस्था कायम एहतियातन बल तैनात

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक पाली में पुलिस की त्वरित कार्रवाई व लोगों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम है। एहतियातन बल तैनात रखा है। कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है। मामले में आगे की विवेचना चल रही है।

सब एरिया मैनेजर भी आरोपी, घटना के बाद फरार, पुलिस कर रही तलाश

कोयला ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे ट्रांसपोर्टर ग्रुप के रोशन सिंह ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामले में 16 नामजद आरोपी बनाए गए हैं, जिसमें सरायपाली खदान के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान का भी नाम है। सब एरिया मैनेजर चौहान एफआईआर के बाद फरार हो गए हैं। मामले में अन्य आरोपियों को मिलाकर 30 लोगों का होना बताया गया है। पुलिस सभी की भूमिका की जांच करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। शनिवार को गिरफ्तार सभी 16 आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *