• Tue. Dec 3rd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

जुआरी गिरफ्तार 1600 नकद रुपए जब्त

ByMedia Session

May 31, 2021

तिल्दा /नेवरा / आज दिनांक 31/05/2021 जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि शमशान घाट टण्डवा के पास कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर प्रेमलाल निर्मलकर पिता बिसाहू राम निर्मलकर उम्र-34 साल
अशोक कुमार डहरिया पिता शंकर लाल डहरिया उम्र-34 साल
विजय घृतलहरे पिता सोनाचंद घृतलहरे उम्र-38 साल
अजय कुमार डहरिया पिता प्रहलाद डहरिया उम्र-31 साल
रामप्रसाद यादव पिता मोजूराम यादव उम्र-43 साल सभी निवासी ग्राम – टण्डवा थाना-तिल्दा नेवरा जिला-रायपुर (छ.ग.)
सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 1600 रूपये को जप्ती कार्यवाही कर आरोपियों का कृत्य सदर धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *