• Tue. Apr 1st, 2025 12:06:07 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़- आज शाम 5.45 तक कुल 1906 पॉजिटिव, सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 171,6 जिलों मे सौ सौ से अधिक कोरबा 55,रायपुर 134

ByMedia Session

May 31, 2021


रायपुर । राज्य में आज शाम 5.45 तक 1906 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 171 अकेले सूरजपुर जिले के हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक 6 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
  
आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 72, बलौदाबाजार 77, बलरामपुर 77, बस्तर 90, बेमेतरा 21, बीजापुर 62, बिलासपुर 41, दंतेवाड़ा 43, धमतरी 82, दुर्ग 30, गरियाबंद 24, जीपीएम 31, जांजगीर-चांपा 108, जशपुर 166, कबीरधाम 24, कांकेर 23, कोंडागांव 57, कोरबा 55, कोरिया 65, महासमुंद 79, मुंगेली 25, नारायणपुर 16, रायगढ़ 142, रायपुर 134, राजनांदगांव 43, सुकमा 33, सूरजपुर 171, और सरगुजा 115 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *