• Tue. Apr 1st, 2025 5:17:04 PM

mediasession24.in

The Voice of People

नगर को जल्द 30 ऑक्सीजन युक्त बेड विस्तार की सुविधा मिलेगी लेमिक्षा गुरु डहरिया के प्रयासों को देखकर नगर की जनता में खुशी की लहर है

ByMedia Session

Apr 28, 2021

तिल्दा / नेवरा/ बीते दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की वर्चुअल मीटिंग समस्त नगर पालिकाओ के अध्यक्षगणों के साथ हुई थी जिसमे तिल्दा – नेवरा में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए तिल्दा – नेवरा की नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया ने नगर में ऑक्सीजन बेड युक्त नए कोविड सेंटर की मांग की थी , जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया को आश्वासत किया था कि नगर में जल्द ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा प्रदान की जाएगी तत्पश्चात कल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय टी. एस. सिंह देव जी एवं नगरीय निकाय मंत्री आदरणीय शिव कुमार डहरिया जी ने लेमीक्षा गुरु डहरिया की मांग को 30 ऑक्सीजन बेड की तत्काल स्वीकृति दी , माननीय अध्यक्ष महोदय के प्रयासों से नगर में जल्द 30 ऑक्सीजन युक्त बेड विस्तार की सुविधा मिलेगी समस्त पार्षदगण , एल्डरमेनो ने नगर पालिका अध्यक्ष के इस प्रयास को को सराहा और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी , स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी ,नगर निकाय मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया जी का विशेष आभार व्यक्त किया नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया के प्रयासों को देखकर नगर की जनता में एक खुशी की लहर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *