• Tue. Apr 1st, 2025 5:29:16 PM

mediasession24.in

The Voice of People

बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के मन की बात का शंदेश जन जन तक पहुचाये- भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्य्क्ष विष्णु शर्मा

ByMedia Session

Apr 26, 2021

तिल्दा / नेवरा / शहर भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्य्क्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को लेकर मन की बात देश वासियों के लिये अच्छा सन्देश है और कोरोना की शुरूआती लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले और आत्मविश्वास से भरा हुआ प्रधानमंत्री ने देश वासियों से मन की बात की लेकिन कोरोना की इस तूफान रूपी दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है। कोरोना वायरस देश के लोगों की धैर्य और दुख सहने की परीक्षा ले रहा है। प्रधान मंत्री के मन की बात के कुछ अंश ये है प्रधानमंत्री ने चिंता करते हुय दुःख व्यक्त कर कहा कई लोगों ने असमय अपनों को खोया है , यह समय हौसले से लड़ाई लड़ने का है। राज्य की सरकारें भी दायित्व निभाने में जुटे हुये हैं और देश भर में पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। आप भी अपने और अपने परिवार का ध्यान रखिये।
देश के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात मे कही उन्होंने कहा कि देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में देशवासियों को संबोधित करते हुये कही। वे अपने अपने मन की बात के 23 वें एपिसोड और मन की बात के कुल 76 वें संस्करण में कोरोना से बचाव और संक्रमण से निपटने के लिये जारी तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे प्रधानमंत्री जी की मन की बात में
उन्होंने कहा कि आज मैं मन की बात ऐसे समय पर कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य और दुख सहने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ विशेषज्ञों , डॉक्टरों की बात मानें और जरूरी उपाय अपनायें। उन्होंने सबसे आग्रह किया कि आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिये , कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमली डॉक्टर हों , आस-पास के डॉक्टर होंं, आप उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिये। उन्होंने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि हमारे बहुत से डॉक्टर भी ये जिम्मेदारी स्वयं उठा रहे है। कई डॉक्टर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारियां दे रहे हैं। फोन और व्हाट्सएप पर भी काउंसलिंग कर रहे हैं। कई अस्पतालों की वेबसाइटों पर जानकारियां उपलब्ध हैं और आप वहां डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते हैं। ये बहुत ही सराहनीय है। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिये विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वैक्सीन की अहमियत के बारे में सभी को पता है। वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान ना दें। भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है , वो आगे भी चलता रहेगा। मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाये। श्रीनगर के डॉक्टर नाविद से भी पीएम मोदी ने भी बात की. डॉक्टर नाविद ने कोरोना को लेकर कई अहम जानकारियां दी। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने रायपुर छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल की सिस्टर भावना ध्रुव से भी बात की। ध्रुव ने बताया कि कोविड ड्यूटी लगने के बाद मेरे परिवार वाले डर गये थे। मैं कोविड मरीजों से मिली , वे लोग कोरोना से ज्यादा घबराये हुये थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो आगे क्या करेंगे ? हमने उन्हें एक अच्छा मा हौल दिया , ध्रुव ने बताया कि पीपीई किट पहनने के बाद काफी दिक्कत होती है। इसकी अगली कड़ी में पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ करते हुये कहा कि लैब टेक्निशियन और एंबुलेंस ड्राइवर बड़े रिस्क लेकर काम कर रहे है ।

तिल्दा/नेवरा /से निखिल वाधवा की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *