
रायपुर । प्रदेश में चिकित्सा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 14 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड से राशि आबंटित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के निर्देश दिए हैं।
देशभर में ऑक्सीजन के लिए मारामारी है। कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जुझना पड़ा रहा है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए औद्योगिक उत्पादन बंद कर मेडिकल सप्लाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ मेें इस्पात उद्योगों की वजह से ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन चिकित्सा के लिए अलग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का फैसला लिया गया है।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री केयर फंड से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। देशभर में 551 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी 14 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होगी। जिनमें बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में कहा जा रहा है कि अगले दो-तीन महीनों में सभी जिलों में प्लांट की स्थापना कर दी जाएगी।