• Tue. Apr 1st, 2025 5:03:09 PM

mediasession24.in

The Voice of People

करुणा दीदी का चले जाना हम सबके लिए गहरी क्षति, स्पीकर व कोरबा सांसद ने जताई संवेदना

ByMedia Session

Apr 28, 2021

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने छग समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला के निधन पर अपनी गहन संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की है।
डॉ. महंत ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों मे स्थान दे। साथ ही उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। स्पीकर व कोरबा सांसद ने कहा कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मी व बलौदा बाज़ार से लेकर मुंगेली व कोरबा सहित प्रदेश व देश भर में अपनी संगठन क्षमता का लोहा मनवा चुकी करुणा शुक्ला के निधन का समाचार अत्यन्त ही दुखद है करुणा दीदी एक प्रखर नेत्री के साथ साथ संवेदनशील महिला थीं जिनमे सबको साथ ले कर चलने के साथ साथ संगठनात्मक क्षमता कूट कूट कर भरी थी करुणा दीदी का यू चले जाना हम सबके लिए गहरी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *