रायपुर । प्रदेश में ड्रग्स की सप्लाई करने वाला एक नाइजीरियन मुंबई में पकड़ा गया। शुरूआत में यहां पकड़े गए दो आरोपी श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर से पूछताछ और जांच में इस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स पैडलर की जानकारी मिली थी। इसके संपर्क में यहां के 7 ड्रग्स पैडलर जुड़े हुए थे और सभी पिछले 2 साल से उसके माध्यम से यहां ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। ड्रग्स मामले में अब तक 16 पैडलर गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस नाइजीरियन ड्रग्स पैडलर पैट्रिक यूबीके बावको (38) नाला सुपारा सांताक्रूज मुम्बई (महाराष्ट्र) को लेकर आज रायपुर पहुंची। यह ड्रग्स पैडलर मुुंबई के संताक्रूज इलाके में पकड़ा गया। उसके संपर्क में और भी लोग होंगे और अलग-अलग राज्यों में कोकीन, एमडीएमए की सप्लाई कर रहे होंगे, लेकिन नाइजीरियन ड्रग्स पैडलर की जानकारी यहां दो-तीन दिन पहले पकड़े गए एक ड्रग्स पैडलर रायडन से पूछताछ में मिली।
कोकीन पैडलिंग मामले में गिरफ्तार पैडलर रायडन को पुलिस ने दो दिन के लिए रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ में उससे कई अहम जानकारी मिली थी। पैडलर रायडन से पूछताछ के बाद पुलिस को कई नाइजीरियन ड्रग तस्करों के नाम, नंबर और ठिकानों का पता चला था। इसी के आधार पर रायपुर पुलिस महाराष्ट्र और गोवा के लिए रवाना हुई थी।
पुलिस ने ड्रग्स मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा करते हुए बताया कि जानकारी के आधार पर उन्हें मुंबई में एक नाइजीरियन शातिर ड्रग पैडलर को पकडऩे में सफलता मिली है। इस ड्रग्स पैडलर के संपर्क में यहां पूर्व में पकड़े गए ड्रग्स पैडलर श्रेयांस झाबक, विकास बंछोर, निकिता पांचाल, अक्षय, श्रेयांश, आशीष जोशी, अभिषेक शुक्ला आदि सीधे जुड़े हुए थे। नाइजीरियन पैडलर, रायडर के जरिए छत्तीसगढ़ में ड्रग्स की सप्लाई करता था।
पुलिस का कहना है कि ड्रग्स मामले में जो सीधे तौर पर जुड़े हैं और सही क्लू मिलने पर ही पुलिस उन तक पहुुंच रही है। सिर्फ जानकारी के आधार पर ही पुलिस किसी को भी नहीं उठाएगी। उनका कहना है कि राजधानी रायपुर-आसपास गांजा-अफीम, जुआ-सट्टा को लेकर नियमित जांच चल रही है और कई लोग पकड़े भी जा रहे हैं। उनका यह जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा।