• Tue. Apr 1st, 2025 12:47:54 AM

mediasession24.in

The Voice of People

माकपा पार्षद ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर, आंदोलन की चेतावनी

ByMedia Session

Oct 30, 2020

कोरबा। वार्ड 57 भैरोताल की बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को भी निगम प्रशासन और अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने और वार्ड की उपेक्षा के खिलाफ भैरोताल वार्ड की माकपा पार्षद और एमआईसी सदस्य सुरति कुलदीप ने वार्ड की समस्या को लेकर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
माकपा पार्षद ने निगम आयुक्त को दीपावली से पहले स्ट्रीट लाइट चालू करने ,नल जल का कार्य जल्द पूरा कर घर घर पानी पहुंचाने के साथ वार्ड की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है आयुक्त ने समस्याओं का जल्द निराकरण का अस्वाशन दिया है समस्या का सही समय में निराकरण नहीं होने पर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा माकपा पार्षद ने निगम और जिला प्रशासन पर आरोप लगाया की खनिज खनिज न्यास मद का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्र में नही किया जा रहा है जिससे प्रभावित क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है जो कभी भी बड़ी जनांदोलन का रूप ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *