• Fri. Apr 4th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

कोरोना…….कोरबा … मरीजों की संख्या में भारी कमी,बुधवार को जिले भर से मिले 70 मरीज

ByMedia Session

Oct 29, 2020

कोरबा – कोरबा जिले में बुधवार को मात्र 70 संक्रमित देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में दर्ज रहे। करतला ब्लाक के ग्राम बरपाली, बोतली, फरसावनी, जोगीपाली, करतला, खूंटाकुड़ा, कटघोरा ब्लाक के एसी कैंटीन गेवरा, अन्नपूर्णा विहार, सीएसईबी पश्चिम, शक्तिनगर, प्रगतिनगर दीपका, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, हरदीकला, जवाली, जेठूदफाई भैरोताल, कटघोरा वार्ड 4, वार्ड 5, दीपका कालोनी, ओबी मेस दीपका, दीपका, सैनिक माइंस, कोरबा ब्लाक के बालको, बालको आवासीय कालोनी, सुभाष ब्लाक, मानिकपुर, चेकपोस्ट, डॉ. संतोष मल्लिक विहार आरएसएस नगर, गोकुलनगर, जेपी कालोनी, खरमोरा, कोरबा, एमपी नगर, लैंको पताढ़ी, सीएसईबी कालोनी, पुरानी बस्ती राजपूत चौक, पावर हाऊस रोड, एसबीएस कालोनी, आरएसएस नगर, शारदा विहार कालोनी, टीपी नगर, ग्राम तौलीपाली, पाली ब्लाक के हरदीबाजार, कोरबी, पाली, पर्रापखना व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से कुल 3 संक्रमितों सहित जिले भर से मिले 70 संक्रमितों को उनमें संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *