कोरबा/ वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से झूठा वादा कर सरकार में आकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है और धान खरीदी केंद्रों में लगातार गड़बड़ी एवं बदहाल टोकन अव्यवस्था, बारदाने की कमी, धान समर्थन मूल्य के वादा खिलाफी एवं क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी , अपराधों , जुआ सट्टा में अंकुश लगाने एवं गेवरा दीपका खदान एवं उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार को लेकर SV पावर प्लांट एवं कोरबी धतूरा मुख्य मार्ग को तत्काल पूर्वक दुरुस्त पक्कीकरण करने की मांगो को लेकर ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम राठौर के तत्वधान में हरदीबाजार तहसील कार्यालय का घेराव कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभा तंवर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, रामशरण कंवर जी,शत्रुघन यादव जी,जिला महासचिव बालेंद्र सिंह, NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर,चंद्रहास राठौर, शुभम शुक्ला,भारत मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा,लक्ष्मी बंजारे, दीपक राजपूत, कुनाल आजाद, मनीष शर्मा, जमीर खान, सत्येंद्र राठौर,आशीष यादव,गगन यादव, कमलेश साहू, गीत राम,प्रमेंद्र यादव ज्ञान शंकर तिवारी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।