• Sun. Dec 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला गांजे का जखीरा, मंत्री बोले, यही है कांग्रेस का असली नेचर

ByMedia Session

Dec 22, 2024

रायपुर/  पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा ओड़िशा बोर्डर पर बरामद हुआ है। सीजी 6 जीवाई 8111 नंबर की गाड़ी की तलाशी के दौरान गांजे के अलग-अलग पैकेट मिले हैं। हालांकि पुलिस की चेकिंग देख गाड़ी चला रहा युवक फरार हो गया। चर्चा है कि गाड़ी पूर्व विधायक का ही एक रिश्तेदार चला रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सारंगढ़ पुलिस ने बोर्डर पर टीम को तैनात कर जांच शुरू की। इसी दौरान एक कार में हुटर और हाईमास्क लगी लाइट वाली कार दिखी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की, तो तलाशी के दौरान151 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आपको बता दें कि किस्मतलाल नंद पुलिस विभाग में डीएसपी थे। उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है। हालांकि 2018 में किस्मतलाल नंद ने नौकरी छोड़ दी, उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया। पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिये, 52 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से उन्होंन जीत दर्ज की और कांग्रेस विधायक बने थे। 2023 में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। हालांकि उन्होंने बगावत कर चुनाव लड़ा, लेकिन वो बुरी तरह से हार गये।

इधर कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजा बरामद होने के मामले में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेचर रहा है कि वह अपराधियों को शराब माफियाओं को संरक्षण दे। जो घटनाक्रम सामने आया है, कहीं ना कहीं यह मामले इस बात को पुख्ता करते हैं। केदार कश्यप ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो खुल करके सट्टाबाजी करवाया। शराब का कारोबार करवाया यह तो अभी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी मामले आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *