रायगढ़/ बीती रात खंबे से बांधकर एक ग्रामीण को डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगोे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरपाली में बीती रात बानोरा गांव निवासी पंचराम सारथी 50 साल को चोरी के संदेह में गांव के ग्रामीणों के द्वारा बिजली खंबे में बांधकर चोरी के संदेह में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर चक्रधर नगर पुलिस अपराध दर्ज करके जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों के बताया कि पंचराम सारथी को बीती रात डूमरपाली गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह सिदार के घर में घुस गया था जिसके कारण आसपास के लोगों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया और पास के खंबे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी।
बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में वीरेन्द्र सिंह सिदार सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही है। पूरी जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।