• Thu. Jan 9th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य, HMPV वायरस को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी

ByMedia Session

Jan 9, 2025

रायपुर/ प्रदेश में आम लोगों को एक बार फिर से मास्क लगाकर रहने की गाइडलाइन जारी हुई है। कोरोना महामारी के वक्त में यह दौर आम लोगों ने देखा। HMPV वायरस की वजह से यह स्थिति फिर से लौट आई है । केंद्र सरकार की ओर से वीडियो कांफ्रेंस करते हुए प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश मिले हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ के अस्पतालों को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है। 

यह गाइडलाइन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय की ओर से जारी की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के सभी सभी मेडिकल कॉलेज, सभी अस्पताल अधीक्षकों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों को भेजी गई है। 

ये है गाइडलाइन में 

केंद्र के अफसरों की ओर से बताया गया है कि यह सांस से जुड़ा वायरस है। संक्रमण भी इसी से फैलता है। इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू के जैसे लक्षण होते हैं। गाइडलाइन में बताया गया है कि भारत में इस वक्त कर्नाटक राज्य में 2 गुजरात में 1 तमिलनाडु में 2 महाराष्ट्र में 3 कुल आठ पॉजिटिव मरीज हैं। संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए जांच और उपचार के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

लोग साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं।

अस्पताल या अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करें। 

बिना धूले हाथों से आंख नाक या मुंह को छूने से बचें।

बीमार लोगों के करीब ना जाएं। 

खांसते या छींकते समय मुंह पर पर रुमाल रखें।

सांस संबंधी किसी भी तरह की बीमारी होने पर घर पर ही रहें।

रायपुर एम्स में होगी जांच 

स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से बताया गया है कि HMPV वायरस की जांच रायपुर के एम्स में की जा सकती है। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट सेरोलॉजी टेस्ट किया जा रहे हैं। उपचार को लेकर जारी के दिशा निर्देशों में मरीज को हाइड्रेटेड रखना, आराम करना, दवाएं देने, जरुरत होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट देने की व्यवस्थाएं रखने के लिए कहा गया है। अस्पतालों से यह भी कहा गया है की ओपीडी में आने वाले या पहले से भर्ती मरीजों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के प्रकरणों का अनिवार्य रूप से रिकॉर्ड मेंटेन करें और टेस्टिंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *