• Tue. Apr 1st, 2025 4:56:30 PM

mediasession24.in

The Voice of People

नूर ऑटो एजेंसी सरगबुंदिया बरपाली में 2 नई गाड़ियों का किया गया लॉन्चिंग एवं राइडिंग प्रोग्राम

ByMedia Session

Feb 22, 2022

कोरबा/ सरगबुंदिया/ मंगलवार को नूर ऑटो एजेंसी में हीरो मोटोकॉर्प के 2 न्यू मॉडल क्रमशः एक्सट्रीम 160R स्टील्थ मॉडल और प्लेजर+ XTEC 110cc मॉडल का लॉन्चिंग एवं राइडिंग प्रोग्राम रखा गया।
इस प्रोग्राम में अतिथियों एवं उपस्थित सभी को न्यू मॉडल्स की खासियत बताई गई एवं फ्री राइड करवाया गया।


लॉन्चिंग प्रोग्राम के वक़्त ही 2 गाड़ी बेची गई जिसमें एक हीरो एक्सट्रीम 160R व दूसरी एच एफ 100 मॉडल शामिल है।।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मयूर पारीक जी वरिष्ठ भाजपा नेता, BDC रीना सिदार जी, सरपंच अराधना तंवर जी, उपसरपंच शिवराज साहू जी, पंच रामाधार जी, पूर्व सरपंच मनमोहन सिदार जी, कौशल सिदार जी, कोटवार सुरेश चौहान जी, बंजारे जी एवं आस पास के गणमान्य नागरिक व ग्राहक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नूर ऑटो एजेंसी के संचालक नवाज़ नूर आरबी जी एवं सेल्स की टीम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *