• Wed. Apr 2nd, 2025 7:10:03 PM

mediasession24.in

The Voice of People

अमानत में खयानत: – तिल्दा नेवरा इंडसइंड बैंक कर्मीयो के ऊपर हुआ एफआईआर

ByMedia Session

Jan 19, 2022

तिल्दा/ नेवरा/ वकील संघ के अध्यक्ष राम वाधवा के द्वारा लगातार न्याय के लिए प्रतिबद्ध रहे और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की तिल्दा नेवरा के रिटायर शिक्षक मनहरण दास वैष्णव के साथ इंडसइंड बैंक के कर्मियों के द्वारा मिलीभगत कर जालसाजी करके आवेदक मनहरण दास वैष्णव द्वारा तिल्दा नेवरा के इंडसइंड बैंक में बचत खाता खुलवाया गया था लेकिन मनहरण दास वैष्णव के अधिक उम्र हो जाने के कारण वह एटीएम कार्ड का प्रयोग नहीं कर पा रहा था जिसका पता बैंक कर्मी को चलने पर वह आवेदक मनहरण दास वैष्णव का एटीएम स्वयं रखकर उस एटीएम से कई बार पैसा निकाला गया और पैसे को मनहरण दास को ना देकर स्वयं अपने पास रख लिया गया जो कि एक जालसाजी का उदाहरण है इस जालसाजी का पता उनके पुत्र केशव शरण को होने पर केशव शरण के द्वारा 2018 में तिल्दा थाना में प्रथम बार सूचना देने के लिए गया लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं किया गया जिसके बाद केशव शरण वैष्णव ने पुलिस अधीक्षक ,पुलिस उप महानिदेशक ,पुलिस महानिदेशक रायपुर को शिकायत किया था लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण केशव शरण वैष्णव के द्वारा तिल्दा के सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया जिसमें माननीय कोर्ट के द्वारा प्रथम दृष्टांत अपराध कायम करने की फटकार लगाने के बाद तिल्दा पुलिस ने मजबूरी में किया एफ आई आर दर्ज जिसमें आईपीसी की धारा 149 एवं 420 दर्ज कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है अभियुक्त गणों के नाम इस प्रकार हैं (1) सुश्री सुष्मिता त्रिपाठी उम्र 29 वर्ष सहायक बैंक मैनेजर पिता श्री आरके त्रिपाठी निवासी बिलासपुर( 2) सुनील कुमार देवांगन उम्र 40 वर्ष प्रबंधक बैंक शाखा पिता स्वर्गीय श्री बंसी लाल देवांगन निवासी चांदी में रोड गायत्री मंदिर के सामने सरकंडा बिलासपुर (3) प्रताप कुमार दास उम्र 34 वर्ष डिप्टी ब्रांच मैनेजर पिता श्री लखविंदर दास निवासी वार्ड नंबर 7 पुरी उड़ीसा( 4 )बृजेश तिवारी उम्र 40 वर्ष रीजनल हेड बैंक पिता श्री सत्यनारायण तिवारी पचपेड़ी नाका रायपुर (5) विजय आहूजा उम्र 45 वर्ष ब्रांच मॉनिटरिंग पिता श्री किशोर आहूजा सिविल लाइन रायपुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *