

तिल्दा/नेवरा/ जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत ताराशिव में बहुप्रतीक्षित पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन श्रीफल तोड़कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े छेरछेरा त्योहार के पावन दिवस में दिनाँक 17 जनवरी 2022 को किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत रायपुर के सभापति राजू शर्मा उपस्थित हुए साथ ही अतिथि के रूप में जनपद सदस्य तिल्दा चंद्रकांत साहू , सरपंच ताराशिव मनीष वर्मा , ग्राम पंचायत के पंचों में हेमलाल सेन, अजय वर्मा ,संतोष यादव , बीरम वर्मा , उर्मिला वर्मा, पूर्व उपसरपंच मनीष वर्मा एवं ग्रामीणों में सेवक राम वर्मा , ईश्वरी साहू , माधो यादव आदि की उपस्थिति रही। बताना जरूरी है कि ग्राम ताराशिव में गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल की बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है , ताराशिव में स्पॉट सोर्स योजना अंतर्गत पेयजल ग्रामीणों को प्रदान की जाती है लेकिन सभी घरों तक इसका पानी नही पहुच पाता इसी कारण इस बहुप्रतीक्षित पानीटंकी निर्माण काम की स्वीकृति पर सरपंच व पूरे पंचायत परिवार के साथ ही ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है जल जीवन अंतर्गत पानीटंकी व पाईप लाइन विस्तार के लिए 92 लाख की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है जिसके अंतर्गत घरों मे नया नल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।। इस काम को जल्द पूरा करने जिला पंचायत सभापति ने PHE के ठेकेदार व लोकल वेन्चर्स के प्रोपाइटर ओमप्रकाश साहू को निर्देश दिया , जिससे जल्द से जल्द हर घर मे पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।। जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा व जनपद सदस्य चंद्रकांत साहू ने ताराशिव के विकास में हर सम्भव मदद का भी आश्वासन सरपंच मनीष वर्मा को दिया। जिसके लिए सरपंच ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया ।