• Tue. Apr 1st, 2025 6:17:32 PM

mediasession24.in

The Voice of People

नगर पालिका क्षेत्र में निरंतर करोड़ो रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे है…

ByMedia Session

Jan 17, 2022

तिल्दा/नेवरा/ पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 के भाटापारा में 14.50 लाख रुपये की लागत से कांक्रीट सड़क व नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन किया गया।इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब विशेष रूप से उपस्थित थे गुरु खुशवंत साहेब ने कहा की नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया की सहमति से नगर से सभी वार्डो में दलगत राजनीती से परे हटकर करोडो रूपये के विकास कार्य कराये जा रहे है ।

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया की सहमति से नगर पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया के नेतृत्व में पूरे नगर पालिका छेत्र में निरंतर करोड़ो रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे है। जिसके लिए मंत्री शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी माना गया है।

इसी परिपेक्ष्य में वार्ड 19 के भूमिपूजन कार्यक्रम में धर्म गुरु युवा गुरु खुशवंत साहेब, वार्ड पार्षद व सभापति लक्ष्मिनारायण वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आदर्श अग्रवाल, पूर्व पार्षद गोपाल वर्मा, विजय सोनू मारखण्डेय, जीतू माधवानी, निर्मल सोनी, प्रमोद वर्मा, दिलीप वर्मा, महेषु निषाद, मंगलू निर्मलकर आदि सहित वार्डके गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *