• Tue. Apr 1st, 2025 1:50:13 AM

mediasession24.in

The Voice of People

पंचायत सचिव ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, तिल्दा नेवरा थाना के एएसआई पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ByMedia Session

Dec 26, 2021

तिल्दा/नेवरा/ ग्राम पंचायत रजिया के पंचायत सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने अपने घर देवरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सचिव ने दो पेज का सोसाइड नोट लिखा है । जिसमें उन्होंने तिल्दा नेवरा थाना में पदस्थ एएसआई रमेश कुमार शर्मा पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते लिखा है की मुझे 5 दिनों से एएसआई शर्मा द्वारा परेशान किया जा रहा है.अब मुझे जीने का कोई अधिकार नहीं है । इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं मेरी धर्म पत्नी व मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं किसी को प्रताड़ित मत करना पंचायत सचिव संघ से भी न्याय दिलाने की बात लिखी है मृतक ने सुसाइड नोट को व्हाट्सएप पर अपने जान पहचान वालो को भी भेजा है । ग्रामीणो का कहना है की ओंकार प्रसाद वर्मा पिछले 20 सालो से पंचायत सचिव है उन्हें सभी जानते है आज तक उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा है अगर उसने सोसाइड में प्रताड़ित करना लिखा है तो इसकी उच्च इसतरीय जाँच किया जाना चाहिये । वही एएसआई रमेश शर्मा ने इस आरोप को निराधार बताया और कहा है मेरे द्वारा सचिव को कल पुराने मामले की जाँच के लिए बुलाया गया था सचिव आया और तबियत ख़राब है बोलकर चला गया आज बयान देने आने वाला था, पुलिस की माने तो पूछताछ के बाद से ओंकार घबराया हुआ था। थाना प्रभारी मोहसिन खान ने कहा है कुछ दिन पूर्व ग्राम रजिया के एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या किया गया था और बताया कि मृतक ओंकार ने रजिया में जिस व्यक्ति ने आत्महत्या की थी उसकी पत्नी के साथ फोन पर400 से भी ज्यादा बार बातचीत की है इसी बात को लेकर एएसआई उनसे पूछताछ करने में लगे हुए थे। प्रताड़ना जैसी कोई बात नहीं है फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *