• Tue. Apr 1st, 2025 2:03:54 AM

mediasession24.in

The Voice of People

गुरु घासीदास बाबा की 265 वी जयंती पर, शनिवार को श्वेत ध्वजवाहको के साथ रैली निकाली गई

ByMedia Session

Dec 19, 2021

तिल्दा/नेवरा/सतनामी समाज ने निकाली शोभा यात्रा मनखे-मनखे एक समान की अलख जगाने वाले गुरु घासीदास बाबा की और सतनाम धर्म के प्रणेता गुरु घासीदास बाबा की 265 वी जयंती पर शनिवार को श्वेत ध्वजवाहको के साथ रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों की संख्या में सफेद वस्त्र धारण किए हुए समाज के युवा शामिल हुए।
इसमें बाबा के संदेश मनखे-मनखे एक समान को दोहराया गया।सासाहोली चौक से शुरू हुई रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेशन चौक हेमू कालानी चौक’ सिंधी कैंप. अग्रसेन चौक.गांधी चौक.नेवरा, बस्ती होकर गुरु घासीदास चौक पर आकर समाप्त हुई। युवाओं का जत्था सफेद ध्वज लहराते व गुरु घासीदास बाबा के जयकारे लगाते हुए डीजे की धुन में नाचते गाते दिखे उनके पीछे समाज का जनसैलाब था जो जय-जय सतनाम 18 दिसंबर अमर रहे का जयघोष करते साथ चल रहे थे। मानव मानव एक का संदेश दिया गया। लोग मोटरसाइकिल ओ पर भी सवार थे जो बाबा गुरु घासीदास का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। आयोजन समिति के लोगो ने बताया 18 दिसंबर को जयंती पर्व के दिन घर-घर में मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलित करने जागरूक किया गया है ।सभी स्वजातीय लोग अपने-अपने इलाके के पवित्र जैतखाम में नया पालो (झंडा) चढ़ाने, रात्रि कालीन में फुहडता वाले कोई भी कार्यक्रम नहीं कराने तथा शासन- प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया गया है रैली में प्रमुख रूप से राजू पाटिल -देवादास टंडन -जनक लाल बन्दे -धर्मेंद्र डहरिया -जगतु राम मांडले -निखिल मांडले के साथ साथ समाज के गणमान्य नागरिक बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *