• Wed. Apr 2nd, 2025 6:43:46 PM

mediasession24.in

The Voice of People

संसद के शीतकालीन मानसून सत्र में पहुंची कोरबा सांसद – संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन

ByMedia Session

Nov 29, 2021

दिल्ली/ संसद के शीतलाकीन सत्र में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए कांग्रेस व सहयोगी दलों के द्वारा संसद के गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन में शामिल रही। कांग्रेस व सहयोगी दलों की मांग रही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून लाने के साथ-साथ उन किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई है। साथ ही तीनों काले कृषि कानून की चर्चा संसद में कराने सहित अनेक जनहित मुद्दों को लेकर विपक्ष ने अपनी आवाज बुलंद की है। कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार सभी मुद्दों पर संसद में विपक्ष के साथ चर्चा कराने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर बिना कोई चर्चा कराए बिल पर निर्णय ले लेती है, यह सरकार के दोहरे मापदंड को प्रदर्शित करता है। संसद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपीए की चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद अधीर रंजन चौधरी, प्रताप सिंह बाजवा व मनीष तिवारी, बस्तर साँसद दीपक बैज, श्रीमती फूलों देवी नेताम, श्रीमती छाया वर्मा,सहित अन्य नेता शामिल थे। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *