• Tue. Apr 1st, 2025 6:08:54 PM

mediasession24.in

The Voice of People

स्थानीय माफिया के संरक्षण में रेत की कालाबाजारी बंद हो- अशोक चावलानी

ByMedia Session

Nov 28, 2021

कोरबा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी जिलों में रेत की रॉयल्टी खोल दी गई है किंतु आज तक कोरबा में पता नहीं किस कारण से अभी तक रेत की रॉयल्टी चालू नहीं की गई है और धड़ल्ले से स्थानीय नेताओं व माफिया के संरक्षण में ब्लैक में रेत बेची जा रही है जो रेत भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में 700 से 800 रूपये में प्रति ट्रैक्टर उपलब्ध हो जाती थी वही रेत आज आमजनता 3000 से 4000 रूपये की दर पर खरीद रही है बड़े स्तर पर आम जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है । जिसके विरोध में कल दिनांक 29 नवंबर को शाम 3 बजे से भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष,प्रदेश कार्यसमिति अशोक चावलानी के नेतृत्व में रेत की नीलामी की जाएगी ।
सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजनता से आग्रह है कि रेत की नीलामी में पहुँच कर उचित मूल्य पर रेत अवश्य खरीदे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *