
तिल्दा/नेवरा/ सत सुवृति सेवा ट्रस्ट के संस्थापक योगी अत्यानंद जी महराज जो की हरियाणा के रोहतक नगर में जन्में इन्होंने योग शिक्षा के बाद भारत सरकार के विदेश विभाग द्वारा विदेश में जाकर अपनी योग रसिया एवम जर्मनी के लोगों को लगभग दो वर्ष योग शिक्षा प्रदान की वर्तमान में सामाजिक कार्य एवम ट्रस्ट के माध्यम से गाय संरक्षण एवम गौशाला बनाने तथा आदिवासी बाहुल्य परिवार के लोगो की मदद एवम पूर्ण पोष्टिक आहार मिले, शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो।
इसलिए योगी जी 21 जून 2021 से कुरुक्षेत्र ज्योतिसर से पदयात्रा प्रारंभ कर 68वा दिन लगभग 1500 किलोमीटर यात्रा कर 28 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ के प्रयोग आश्रम तिल्दा नेवरा पहुंचे प्रयोग परिवार के सीताराम सोनवानी जी, यशोदा, सुरजो, रवि यादव, जवाहर, रमेश यदु व समस्त प्रयोग परिवार द्वारा स्वागत किया गया।
अगले दिन सुबह प्रयोग आश्रम के बागवानी में कटहल का फल दार वृक्षारोपण रोपित किया गया।
ऑक्सीजन हो रही है कम,,
आओ पेड़ लगाएं हम,,
का नारा लगाते हुए विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने का आहवान किया और अगले पड़ाव के लिए पदयात्रा का शुरुवात किया गया।
प्रयोग आश्रम में ऋषिकेश उत्तराखंड के योग ध्यान केंद्र आश्रम से राम गुप्ता जी तिल्दा पद यात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा सात राज्यों से होकर उड़ीसा कालाहांडी में जाकर संपन्न होगी।