• Tue. Dec 3rd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ण शराब बंदी का ऐलान किया-1जनवरी 2022 से होगी शराबबंदी..सदन में संकल्प पेश हुआ..सदस्यों के बीच चर्चा जारी है..

ByMedia Session

Jul 30, 2021

रायपुर. भूपेश बघेल सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में आगामी 1 जनवरी 2022 से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी। 
आज विधानसभा मे यह संकल्प प्रस्तुत करते हुए इस बात की घोषणा की है हालांकि इस पर अभी चर्चा जारी है। उसके उपरांत ही यह संकल्प  पास होगा। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की थी कि सत्ता में आने पर वह पूरे प्रदेश में शराबबंदी करेगी लेकिन ढाई साल होने को आ गए अभी तक शराबबंदी नहीं हो सकी है। इसे लेकर सरकार जनता और विपक्ष के बीच तीखी आलोचना का शिकार हो रही थी लेकिन आज सरकार ने संकल्प प्रस्तुत करते हुए साफ कर दिया है कि वह पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ रही है। 
सरकार ने अपने संकल्प में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 1 जनवरी 2022 से पूर्ण शराबबंदी की जाएगी। बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने इस संकल्प को प्रस्तुत किया है जिस पर सदन में चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि देर रात तक इसे पारित कर दिया जाएगा और उसके बाद प्रदेश में 1 जनवरी 2022 पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *