रायपुर । प्रदेश में आज रात 8.40 बजे तक 1883 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें सर्वाधिक 549 अकेले रायपुर जिले में हैं। केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक 3 और जिलों में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इनमें बिलासपुर 242, दुर्ग 185, और राजनांदगांव 101 लोग कोरोनाग्रस्त हैं। इनके अलावा सूरजपुर 83, बलौदाबाजार 77, बस्तर 66, बीजापुर 61, सरगुजा व रायगढ़ 47-47, कोरबा 46, सुकमा 43, धमतरी 42, बालौद 40, महासमुंद 39, गरियाबंद 30, नारायणपुर 29, कांकेर 25, बेमेतरा 21, कोरिया 20, मुंगेली 19, जांजगीर-चांपा 16, जशपुर 15, कोंडागांव 7, दंतेवाड़ा 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन का बुलेटिन बीती रात तक रात 10 बजे भी आया। और आज भी अभी तक राज्य शासन का कोई बुलेटिन नहीं है।