जगदलपुर । कलेक्टर रजत बसंल के निर्देशानुसार नगर पालिका निगम एवं खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित दर से अधिक की दर पर सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अन्तर्गत नगर पालिका निगम जगदलपुर एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आज जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान के अस्थाई सब्जी बाजार एवं धरमपुरा के सब्जी बाजार में फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर सब्जी बेचते पाए जाने पर उनके के विरूद्ध चलानी की कार्रवाई की गई। अधिकारियों के द्वारा सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित दर पर ही सब्जी बेचने की समझाईष भी दी गई।
अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में निर्धारित दर से अधिक दर पर सब्जी बेचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती दिव्या रानी, खाद्य निरीक्षक सुश्री पायल वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।