• Fri. Apr 4th, 2025 6:32:20 PM

mediasession24.in

The Voice of People

राजु शर्मा की पहल रंग लाई… जिला पंचायत रायपुर द्वारा तिल्दा स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान की जाएगी

ByMedia Session

Jun 30, 2021

तिल्दा नेवरा से निखिल वाधवा की रिपोर्ट-

तिल्दा/ नेवरा/ जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा के प्रस्ताव पर जिला पंचायत विकास निधि से 6 लाख रुपये आबंटित कर दिए गये हैं. इस आशय का प्रशासकीय स्वीकृति आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है.
जिला पंचायत की ओर से 6 लाख रुपये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आबंटित करते हुए जल्द एम्बुलेंस खरीदने की कार्यवाही करने को कहा गया है. यह एम्बुलेंस कोरोना मरीजों की आवागमन सुविधा के लिए उपयोग में लाया जाएगा. ज्ञात रहे की इस अंचल के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, अभी करोना महामारी के दौरान कोविड 19 के मरीजो को एंबुलेंस न होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, चाहे घर से कोविड सेंटर जाना हो या रायपुर जाना हो, उसके लिए अधिक राशि का भुगतान करना पड़ा, इसे देखते हुए जिला पंचायत सभापति सदस्य राजू शर्मा ने इस अंचल के लिए एंबुलेंस का प्रस्ताव भेजा था जो की उनके अथक प्रयास से पास हुआ, इससे अंचल मे बहुत ही सराहा जा रहा है,और उनके कोरोना महामारी के दौरान लगातार सक्रिय रहते हुए अंचल मे जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर, भाप मशीन, दवाइयो की किट, साबुन, सूखा राशन, आक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन का वितरण किया गया व महामारी के दौरान लोगो की सहायता की,अंचल के लोगो ने इसके लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञपित किया है, जिला पंचायत सभापति सदस्य राजू शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन, ग्रामीण विकास विभाग, जिलाधीश रायपुर, जिला पंचायत आयुक्त, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला रायपुर के सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ इस अंचल के लिए एंबुलेंस प्रदान करने के लिए कलेक्टर व जिला पंचायत सी ई ओ की सराहना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *