• Thu. Apr 3rd, 2025 6:23:16 PM

mediasession24.in

The Voice of People

शहर से लगे ग्राम कोहका मे भू माफिया कर रहे रात मे खनन

ByMedia Session

Jun 29, 2021

तिल्दा नेवरा से निखिल वाधवा की रिपोर्ट-

तिल्दा/ नेवरा/ शहर की आस-पास की भूमि पर मूर्म का अवैध खनन निरंतर बढ़ता जा रहा है। गाड़ी नम्बर सी.जी. 04 जे.डी. 1437 के द्वारा खुले आम प्रशासन की नाक तले हो रहे अवैध खनन आय दिन होते रहता है । अवैध खनन पर मीडिया कर्मी के द्वारा गाड़ी मालिक से पूछताछ करने पर पता चला की गाड़ी मालिक के पास किसी प्रकार का पंचायत से लिखा कोई भी दस्तावेज नही है । सरपंच पुत्र ने बताया की पंचायत से कोई भी एनओसी नही दिया गया है। गाड़ी मालिक के द्वारा बोला गया कि गहरीकरण के साथ पंचायत में मुरूम भेजा जाता है और बाकी मुरूम को हमारे द्वारा बेच दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *