
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ और महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ ने हनुमान जन्मोत्सव पर की। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव व हनुमान जन्मोत्सव की संचालिका ममता पुजारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की इस विपदा की घड़ी में आशा की कोई किरण है तो वो है संकटमोचन हनुमान। जो प्राणी मात्र की प्रार्थना से खुश होकर कष्टों को हर लेते हैं। हनुमान जन्मोत्सव प्रभु राम को नमन कर मनाया गया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सोनाली शर्मा के नेतृत्व में सर्वप्रथम जूम मीटिंग कर ऑनलाइन अपने-अपने घरों पर राम भक्त हनुमान का भजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शाम को निखिल एवं श्याम राजनांदगांव वालों की प्रस्तुति दी। भजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही सोनिया रितेश शर्मा, किरण जोशी, प्रेमलता नरेश शर्मा, उषा शर्मा, इलू जोशी, गरिमा व्यास और समस्त पदाधिकारियों ने सात-सात बार हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हर कोई राम नाम हनुमान मय हो गया। साथ ही स्तुति रेणु शर्मा ने प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा और शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा ने प्रभु राम का नाम लेकर संकटमोचन हनुमान को प्रणाम किया। प्रदेश और शहरवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। चरण शर्मा,डॉ.विकास पाठक ने बताया कि शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा,प्रहलाद मिश्र,नरेश शर्मा,बसंत तिवाड़ी, विष्णु शर्मा , पवन शर्मा ,दीपक शर्मा,रवि शर्मा और संगठन के पदाधिकारी ने अपने घरों पर अपने परिवार सहित दीपक जलाया। सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। सभी ने एक स्वर में एक साथ जल्द से जल्द कोरोना मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना की। राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.विकास कुमार पाठक ने कहा कि कोविड महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने हनुमान जन्मोत्सव कर प्रार्थना की गई। जल्द इस महामारी से मानव जाति एवं सजीवों को मुक्ति मिले।