• Sat. Apr 12th, 2025 3:45:26 PM

mediasession24.in

The Voice of People

इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डाॅ. संजय गुप्ता ने 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि भारत की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित…

ByMedia Session

Apr 3, 2021

⭕ सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास और टीकाकरण से ही कोरोना को हराएँगें ।

⭕ कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है टीकाकरण और मास्क ।

डाॅ. संजय गुप्ता

⭕ कोरोना टीका के सारे भ्रांतियों को दूर कर दृढ़ विश्वास से कोरोना का टीका लगवाएँ -डाॅ. संजय गुप्ता, प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका*

⭕ 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग लगाएं टीका -डाॅ. संजय गुप्ता, प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है । कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक और खतरनाक है । प्रतिदिन बढ़ते आँकड़े बहुत भयावह है । ऐसी स्थिति में हमें कोरोना के सारे नियमों का पालन करना अनिवार्य है ।

इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डाॅ. संजय गुप्ता ने 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि भारत की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है । कोरोना की व्यापकता को रोकने में पूरी तरह सक्षम है । डाॅ. संजय गुप्ता ने अंचल के लोगों से बातचीत कर जनमानस कोरोना वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर टीकाकरण की सटीक जानकारी दी । जिसमें सवाल-जवाब’-

मैं 45 साल से ज्यादा का हूँ । टीका लगाने के लिए मुझे क्या करना होगा?
Coin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराएंँ जिस टीकाकरण पर केन्द्र पर आप जाना चाहते हैं, उसका विकल्प चुनें अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं पाए तो टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर रजिस्ट्रेशन करा लें । पंजीयन के लिए मितानिन, पंचायत और नगरीय निकाय के प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य की सहायता से भी पंजीयन करा सकते हैं । जिसमें आपके मोबाईल नंबर पर वैक्सीन देने की तारीख और स्थान का पता होगा ऐसा संदेश आएगा ।

मुझे डायबिटिज है क्या मैं टीका लगा सकता हूँ?
बिल्कुल लगा सकते हैं । डायबिटिज, बल्डप्रेशर और अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए कोरोना टीका लगवाना बहुत आवश्यक है । क्योंकि ऐसे लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा रहता है ।

क्या टीके सुरक्षित हैं ?
हाँ भारत के दोनों टीके पूरी तरह सुरक्षित है । टीकों को मंजूरी देने से पहले सरकार और वैज्ञानिकों द्वारा सभी मानक मापदण्डों की जाँच की जाती है । इन मापदण्डों पर खरा उतरने पर ही टीके को मंजूरी दी गई है ।

मुझे हल्का बुखार है क्या मैं टीका लगा सकता हूँ?
सबसे पहले आप कोरोना टेस्ट करालें रिपोर्ट निगेटिव है तो टीका लगा सकते हैं ।

क्या कोरोना पाॅजिटीव व्यक्ति टीका लगा सकता है ?
नहीं! कोरोना संक्रमित है तो टीका नहीं लगवा सकता । कोरोना से ठीक होने के 4 से 6 हफ्ते बाद वह टीका लगा सकता है ।

मैं मजदूरी का काम करता हूँ । क्या मुझे टीके के बाद आराम करने की जरूरत है ?
आराम की जरूरत नहीं है लेकिन भारी व कठिन कार्य कुछ दिनों के लिए परहेज करें । यदि टीका लगाने के बाद बुखार आए तो अगले दिन बुखार की दवा ले सकते हैं ।

टीके का कोई साइड इफेक्ट हो तो क्या करें ?
घबराने की आवश्यकता नहीं है । टीकाकरण के बाद हल्का बुखार इंजेक्शन लगाने की जगह पर दर्द शरीर में भारीपन आदि साइड इफेक्ट कोरोना के टीके से हो सकते हैं । पर इसके लिए भी लोगों को पूरी काउंसलिंग की जाती है और इन छोटे-मोटे साइड इफेक्ट से निपटने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर निगरानी की व्यवस्था के साथ दवाई आदि के बारे में लोगों को बताया जाता है ।

टीके लगाने के बाद भी मुझे मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की जरूरत होगी ?
हाँ बिल्कुल होगी । जब भारत कोरोना से मुक्त कहीं हो जाता तब तक हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है ।

कैसे व्यक्ति को टीका नहीं लगाना चाहिए?
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को कोरोना टीका नहीं लगा सकते ।

टीके की पहली और दूसरे डोज के बीच कितने दिनों का अंतर होता है ?
दो तरह के टीके हैं कोविशील्ड और कोवैक्सीन । कोविशील्ड की दूसरी डोज 6 से 8 हफ्ते में लगवानी चाहिए । दूसरी डोज लगने के दो हफ्ते बाद एंटीबाॅडी डेवलप होती है । कोवैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 6 हफ्ते बाद लेनी चाहिए ।

टीका लगाने के बाद खानपान को लेकर कोई सावधानी बरतनी चाहिए ?
बस इतना है कि टीका लगवाने से पहले खाली पेट नहीं होना चाहिए ।

क्या टीका लेना अनिवार्य है ?
एक तरह से अनिवार्य हो जाता है क्योंकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले इतनी भयावह है कि हम खुद अपने बच्चों और परिवार के लिए खतरा बन सकते हैं । परिवार के साथ-साथ समाज और देश के लिए भी खतरा बने रहेंगें इसलिए कोरोना का टीका अवश्य लें ।

टीकाकरण के बाद क्या-क्या सावधानियाँ रखें-
टीकाकरण कराने के बाद भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मुंह और नाक को मास्क से पूरी तरह ढंकने, हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने या साबुन पानी से धोने और दो लोगों के बीच छह फिट की शारीरिक दूरी बनाए रखने की सावधानी बरतना चाहिए । लोगों को बेवजह अपने घरों से नहीं निकलना चाहिए । भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए और कोरोना से बचाव तथा टीकाकरण के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक बनाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *