तिल्दा / नेवरा / तिल्दा के समीपस्थ नगर पंचायत खरोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसकी पुश्टि ब्लॉक मेडिकल अधिकारी आशीष सिन्हा द्वारा की गई । वही तिल्दा के समीपस्थ ग्राम में अन्य 10 कोरोना मरीजो कि भी पुष्टि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (तिल्दा ) आशीष सिन्हा द्वारा की गई । वही तहसीलदार नन्द किशोर सिन्हा ने नगर वासियो औऱ ग्रामीणों से अपील की है लॉक डाउन के दौरान भीड वाले इलाक़ो में मास्क का प्रयोग करें । और फालतू न घूमे । ऒर अपने को सुरक्षित रखें सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करें ।
विशेष रिपोर्टर- तिल्दा से निखिल वाधवा