• Wed. Apr 2nd, 2025 8:13:58 PM

mediasession24.in

The Voice of People

विदाई समारोह में आईओसीएल की स्वाति गुप्ता को उपहार देकर किया गया सम्मानित

ByMedia Session

Feb 28, 2021
  • फूल मालाओं और गुलदस्तों से हुआ नये सेल्स मैनेजर कपिल कुमार का स्वागत
  • शानदार रहा सेल्स मैनेजर स्वाति गुप्ता का कार्यकाल- राजीव गुप्ता

बागपत से विवेक जैन-

इंडियन ऑयल बागपत की सेल्स मैनेजर स्वाति गुप्ता का बागपत से तबादला हो गया है। इसको लेकर बड़ौत में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गैस एजेंसी के संचालकों ने उन्हें विदाई दी।

श्री कृष्णा इंडेन सेवा बागपत के संचालक राजीव गुप्ता ने स्वाति गुप्ता को फूल बुग्गा देकर उनका सम्मान किया, जबकि नए सेल्स मैनेजर कपिल कुमार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्वाति गुप्ता का कार्यकाल बागपत में बहुत ही अच्छा रहा। वह सभी को एक साथ लेकर चली और उन्होंने अपने मृदु व्यवहार से सभी को एक साथ जोड़े रखा। कहा कि स्वाति गुप्ता जी का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा। इस अवसर पर खेकड़ा गैस एजेंसी के संचालक योगेंद्र जैन ने कहा कि स्वाति गुप्ता जी ने किसी भी गैस एजेंसी संचालक व ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी। उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि स्वाति गुप्ता के कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर बोलते हुए सेल्स मैनेजर स्वाति गुप्ता ने कहा कि बागपत के लोगों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है उसे वह हमेशा याद रखेंगी। उधर, आईओसीएल इंडेन बागपत के नए सेल्स मैनेजर कपिल कुमार ने गैस एजेंसी संचालकों को भरोसा दिलाया कि वह अपनी तरफ से किसी भी गैस एजेंसी संचालक को कोई परेशानी नहीं आने देंगे और उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जय बाबा गैस एजेंसी के संचालक पवन कुमार, भव्या इंडेन ग्रामीण वितरक बसी के संचालक डॉ अश्वनी, बागपत गैस के संचालक जितेंद्र धामा, शक्ति इंडेन सेवा बागपत के संचालक राजेंद्र कुमार सहित पूरे जनपद के गैस संचालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *