• Thu. Apr 3rd, 2025 4:08:46 PM

mediasession24.in

The Voice of People

इतिहास में 1 मार्च

ByMedia Session

Mar 1, 2021


1896 -हेनरी बैकरल ने रेडियोधर्मिता की खोज की। उनके द्वारा दराज में रखे गये यूरेनियम के क्रिस्टलों के कारण फोटोग्राफिक प्लेट धुंधली पड़ गयी थी। इस तरह पहली बार रेडियोधर्मिता का पता चला।  

1966-सोवियत अंतरिक्षयान सोवियत-3 शुक्र ग्रह के धरातल पर उतरा।

1996 – विद्युत उत्पादन हेतु थर्मो न्यूस्लियर रिएक्टर स्थापित करने के उद्देश्य से भारत, रूस, चीन और ईरान एशियन फ़ाउंडेशन फ़ॉर थर्मोन्यूक्लियर स्टडीज नामक संस्थान स्थापित करने पर सहमत।

1999 – मानव संहारक बारूदी सुरंगों (एंटी पर्सेनिबल माइन्स) के उत्पादन और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संधि (ओटावा संधि) लागू हुआ।

2000 – मोहम्मद अहमद अल गयूम के स्थान पर मुबारक अल शामेख लीबिया के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।

2002 – यूरो क्षेत्र के 10 देशों की मुद्रा समाप्त, यूरो अब 30 करोड़ लोगों की वैध मुद्रा बन गई है।

2004 – रूस के राष्ट्रपति ने मिखाइल फ्रैदकोव को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। हैती के राष्ट्रपति ज्यों बर्तरा एसिस्तदे देश छोडक़र दक्षिण अफ्रीका भागे।

2005 – सोयूज-यू राकेट कजाकिस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित।

2007 – अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के प्रथम बिशप बने।

2008-निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी वाणिज्य बैंक आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने न्यूयार्क में अपनी शाखा खोली।   वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर बहते हुए पानी की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं मिलने का दावा किया। 

1611 -अंग्रेज़ गणितज्ञ जॉन पेल का जन्म हुआ,  जिन्होंने भाग का चिह्न (ओबिलिस्क,) पहली बार इंग्लैण्ड में प्रस्तावित किया। यह चिह्न जोहान रॉन (1622-1676) द्वारा पहले 1659 में ट्यूइट एल्जेब्रा नामक पुस्तक में इस्तेमाल में लाया गया था। (निधन-12 दिसम्बर 1685)

1910- ब्रिटेन के जैव रसायनज्ञ आर्चर जॉन पोर्टर मार्टिन का जन्म हुआ, जिन्हें पेपर क्रोमैटोग्राफी के विकास के लिए आर.एल.एम सिंज के साथ 1952 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। यह एक आसान तथा सस्ती तकनीक है जिससे मिश्रण से उसके घटकों को अलग करने में उपयोगी है। (निधन-28 जुलाई 2002)

1943-स्विट्जऱलैण्ड में जन्मे फ्रांसीसी जीवाणु वैज्ञानिक  एलेक्ज़ैन्ड्रे येर्सिन का निधन हुआ, जो प्लेग बैसिलस पाश्च्युरला पेस्टिस (जिसे येर्सीनिया पेस्टिस तथा बैसिलस पेस्टिस भी कहते हैं) के सहअन्वेषक थे। पियरे रॉक्स के साथ उन्होंने डिफ्थीरिया विष (1889) का पता लगाया था। (जन्म- 23 सितम्बर 1863)

1911- रसायनज्ञ  जैकबस हेनरिकस वैन्ट हॉफ का निधन हुआ, जिन्हें रासायनिक साम्य तथा रासायनिक अभिक्रिया की दर एवं परासरी दाब पर किए गए उनके कार्य के लिए वर्ष 1901 में रसायन विज्ञान का पहला नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म-30 अगस्त 1852) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *