• Wed. Apr 2nd, 2025 7:46:48 PM

mediasession24.in

The Voice of People

स्वः श्यामा चरण शुक्ला जी की जयंती कृषक दिवस के रूप में मनाई गई

ByMedia Session

Feb 28, 2021

तिल्दा नेवरा / रायपुर -आज जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा जिला कार्यालय गांधी मैदान रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री श्यामाचरण शुक्ला की जयंती कृषक दिवस के रूप में मनाई गयी ।
इस अवसर पर किसानों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा ने स्वर्गीय श्री श्यामाचरण शुक्ला जी को याद करते हुए उसके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए किसानों का मसीहा बताया श्री वर्मा ने बताया कि सिंचाई के क्षेत्र में उनके द्वारा किया गया कार्य अविस्मरणीय है वह किसानों के सच्चे हितैषी थे जिसके सपनों को आज भूपेश बघेल सरकार ने बखूबी तरीके से पूरा करने में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर महेश अग्रवाल, सुनील सोनी चूड़ामणि साहू ,रहमत खान, निर्मल प्रजापति, सुनील सोनी,प्यारे लाल साहू,मनहरण साहू,संजय नामपल्लीवार ,अशरफ़ी, कन्हैया यादव दयाराम शर्मा, जोइधा राम साहू सुनीता साहू, प्रणव सिंह ठाकुर टीकाराम पटेल, सैयद अशरफ पुनाराम साहू, कोमल साहू, रहमत खान ,अभिषेक शुक्ला भगवती धुरंधर, जितेंद्र नाग मोहनलाल वर्मा,पुना राम साहू सहित जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *