• Wed. Apr 2nd, 2025 7:59:21 PM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से आपके द्वार आयुष्मान अभियान – निशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

ByMedia Session

Feb 27, 2021

रायपुर। प्रदेश में एक मार्च से “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत हो रही है। पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा।
आयुष्मान कार्ड बन वाने के लिए लोगों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी, यह कार्ड जिले के चॉइस सेंटर में मुफ्त बनाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान के तहत प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके लिए लोग अपने पास के चॉइस सेंटर्स पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों को इलाज मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं ।

आपको बता दे कि नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फ़रवरी, 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब छत्तीसगढ़ सहित देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़ और पुडुचेरी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *