• Tue. Apr 1st, 2025 4:01:37 PM

mediasession24.in

The Voice of People

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व् कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित किया सभापति राजू शर्मा ने

ByMedia Session

Jan 30, 2021

तिल्दा नेवरा । जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने आज बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने रायपुर जिले के तिल्दा विकास खंड-धरसीवा तिल्दा की कुम्हारी जलाशय की क्षमता वृद्धि पत्र क्रमांक 389/एफ-1-82/31/एस-2/2017 दिनांक 29/01/2021 से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है, राज्य शासन एतद द्वार तिल्दा की कुम्हारी जलाशय की क्षमता वृद्धि (जलावर्धन) योजना हेतु लागत राशी रूपये 1168.72 लाख रूपये (ग्यारह करोड़ अडसठ लाख बहत्तर लाख रूपये) की पुरिक्षित स्वीकृति दी गई है, कुम्हारी जलाशय में महानदी (मूरा मोड़) से पाइप लाइन द्वरा अदानी पॉवर प्लांट के लिए जो पाइप लाइन द्वारा किया जाएगा I शीघ्र ही किसानों को कुम्हारी जलाशय में पानी दिया जाएगा, इसके लिए समोदा बैराज, महानदी से पानी जो कि वर्तमान में अदाणी पावर प्लांट, पूर्व में (जी एम आर ) कंपनी के पास ग्राम मुरा से पानी दिया जाएगा, , इस तरह कुम्हारी जलाशय में दोनों तरफ से पानी दिया जाएगा, किसान नेता राजू शर्मा ने कहा कि , शीघ्र ही योजना को अमल में लाया जाएगा, मंत्री महोदय ने ऐसा अस्वाशन दिया है, ग्राम मुरा के पास 5 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने से भरवाडीह जलाशय, पच देवरी, परसवानी जलाशय, कठिया जलाशय एवम कुम्हारी जलाशय में पानी भरा जाएगा जिससे क्षेत्र के 40 गांवो की किसानों को लाभ प्राप्त होगा, इसके लिए जिला पंचायत सभापति व किसान नेता राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद दिया , और कहा है की जहा भाजपा के 15 वर्ष के शासन कल मे कुम्हारी जलाशय में पानी लाने की योजना लटकाया गया, लेकिन कॉंग्रेस की किसान हितैषी सरकार ने इसे तत्काल स्वीकृति दी है, इससे किसानो मे बहुत ही हर्ष है । समोदा बैराज से कुम्हारी जलाशय मे पानी आने से आस पास के गाव जैसे, कोटा, चापा, मोहगांव, सतभावा, मोहदी, खपरी खुर्द, भैसा, करेली, सुहेला, नवापारा, मटिया, फरहदा, शिकारी केशली, मानपुर तुलसी, सरफोगा, अलदा, टोहड़ा, परसदा, बेहराडीह, पहरी, चंगोरी के साथ, छतोद, तारसिव , चिचोली, गौखेड़ा भिंभौरी ये इन गावों को भी लाभ मिलेगा, । ज्ञात रहे कि कुम्हारी जलाशय कृषि के लिये एकमात्र साधन है, या फिर वर्षा के ऊपर निर्भर रहता है, कुम्हारी जलाशय 1000 एकड़ में फैला इस संबंध में , इस प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 8 एमसीएम पानी कुम्हारी डेम में पहुंच जाएगा, इसके पानी लाने की योजना के क्रियान्वयन होने के बाद , 40 गाँव को 5626 हेक्टेयर इलाको में सिंचाई हो सकती है, यह 1919 में बनना शुरु हुआ था जो कि 1923 में बनकर तैयार हुआ, लेकिन डेम आजतक कभी भी पूरा नही भरा जा सका, शिवनाथ नदी पर स्थित एनीकेट से मोहरेंगा जंगल तक 1500 एमएम की पाइपलाइन 30 किलोमीटर तक बिछाई जाएगी, उसके बाद मोहरेंगा से कुम्हारी जलाशय तक 5 किलोमीटर तक 1000 एम एम की पाईप लाईन होगी, कुम्हारी डेम को भरने के लिए तिल्दा तहसील के मुरा गाँव मे समोदा एनीकेट के पास महानदी नदी में 800 एच पी के 6 वर्टिकल पम्प लगाए जाएंगे। विकल्प के रूप में जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा ने कहा कि, समोदा बैराज, मुरा जहा से अदानी पॉवर को पानी की सप्लाई होती है वह से अब कुम्हारी जलयाशय मे पानी भरा जाएगा , ज्ञात रहे की कुम्हारी जलाशय में पानी लाने के लिए किसान नेता राजू शर्मा ने पिछले कई सालो से अंचल के किसानो के साथ धरना प्रदर्शन तथा जल सत्याग्रह भी किया है, राजू शर्मा ने बताया की कुम्हारी जलाशय में जलावर्धन योजना को स्वीकृति दिलाने में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा व धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इस योजना को स्वीकृत होने से अंचल के किसानो में ख़ुशी की लहर व्याप्त है तथा उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व् कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *