• Tue. Apr 1st, 2025 4:14:08 PM

mediasession24.in

The Voice of People

बड़े भाई ने छोटे भाई की टंगिया मारकर की हत्या…

ByMedia Session

Jan 30, 2021

तिल्दा नेवरा। ग्राम कुंदरू में भाई ने छोटे भाई की टंगिया मारकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी। वारदात के दौरान मृतक शौच के लिए मैदान में बैठा हुआ था.. तभी भाई ने ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महेश्वर उर्फ टेहिल यादव और टुकेश दोनों सगे भाई है और दोनों ही मानसिक रोगी है महेश्वर आए दिन बड़े भाई से झगड़ा करते रहता था कि उसने जानबूझकर उसे स्कूल पढ़ाने नहीं भेजा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। बीती रात भी मृतक महेश्वर और आरोपी मुकेश के बीच काफी विवाद हुआ था। बाद में मामला शांत हो गया.. रात लगभग 9 बजे महेश्वर शौच के लिए मैदान गया हुआ था तभी पीछे से उसका बड़ा भाई टुकेश टंगिया लेकर उसका पीछा करते हुए उसके पास पहुंचगया महेश्वर शौच के लिए बैठा ही था कि टुकेश ने उसके सर पर टंगिया से तेज वार कर दिया और उसके बाद वह तब तक उस पर वार करता रहा जब तक उसकी सासे नही थमी,जब आरोपी को एहसास हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है तब वहां से वह वापस घर आ गया। देर रात को पता चला कि महेश्वर की लाश मैदान में पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है मामले की जांच कर रही है आरोपी टुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *