• Thu. Jan 2nd, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- डीजल चोरी करने वाले पुरुषोत्तम व नवीन गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार, संदिग्ध आचरण पाए जाने पर 6 पुलिसकर्मी निलंबित

ByMedia Session

Dec 29, 2024


कोरबा/ कोरबा में एसईसीएल (SECL) की गेवरा कोयला खदान से भारी मशीनों के लिए उपयोग किए जाने वाले डीजल की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो गिरोहों के कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 2345 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है, जिसे 67 जेरीकेन में रखा गया था. वहीं डीजल चोरी मामले में 6 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गेवरा खदान में डीजल चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे प्रबंधन को भारी नुकसान हो रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने खदान में छापा मारा और पुरषोत्तम गैंग के साथ नवीन गैंग के सात सदस्यों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में से कुछ दीपका और कुछ जांजगीर जिले के बलौदा क्षेत्र के निवासी हैं. आरोपियों के पास से दो बोलेरो वाहन भी जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग चोरी किए गए डीजल को ले जाने में किया जाता था. इस मामले में अभी कुछ और आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

पुलिसकर्मियों पर भी हुई कार्रवाई

उक्त मामले में प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त्य थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल का आचरण संदिग्ध पाए जाने से उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिक जाँच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक को जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *