• Sun. Dec 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- पूर्व विधायक पर FIR, धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने मारपीट का लगाया आरोप

ByMedia Session

Dec 17, 2024

रायगढ़/ सोमवार की सुबह धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक अपने साथियों के साथ पुसौर ब्लाक के ग्राम छिछोर उमरिया में धान खरीदी में तौलाई को लेकर वहां के फड प्रभारी के साथ विवाद हो गया है। पूर्व विधायक पर गाली गलौज व मारपीट करने का भी आरोप लगा है। इस मामले फड प्रभारी द्वारा पुसौर थाना में FIR दर्ज कराई गई है और रायगढ़ जिला सहकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग भी की है। 

इस मामले में पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा है कि वे आज सुबह कांग्रेस पार्टी के पोल खोलो कार्यक्रम के तहत धन खरीदी केंद्र छिछोर उमरिया पहुंचे जहां उन्होंने धान के बारे की तौल कराई। किसी बोर में 35 किलो धान था किसी में 42 किलो और एक बोर में 59 किलो धान मिला। इस बाबत जब हमने उससे सवाल करना शुरू किया तब वहां के फड़ प्रभारी ने हुज्जतबाजी शुरू कर दी। और मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया है।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि  आज धान उपार्जन केन्द्र छिछोर उमरिया के फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय को रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक एवं सुखसागर गुप्ता, बजरंग गुप्ता, संहित पटेल, कैलाश गुप्ता, रेशम गुप्ता, उत्तम सिदार एवं अन्य उनके 10-12 सहयोगी साथियों के साथ मिलकर शासकीय कार्य कर रहे (शासन की धान खरीदी) कर्मचारी शिशुपाल भोय के साथ शराब के नशे में गाली गलौच कर मारपीट किया गया जो कि निन्दनीय अपराधिक कृत्य है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि शासन की धान खरीदी का कार्य महत्वपूर्ण है और इस तरह हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट करना हतोत्साहित कर रहा है एवं भय की वातावरण निर्मित हो रहा है। इस भय के वातावरण में कार्य करने में परेशानी हो रही है साथ ही साथ जिले के सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। 

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में रायगढ़ जिला सहकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा मांग की गई है कि इस घटना में शामिल समस्त आरोपियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई किया जावे जिससे समस्त कर्मचारी भय मुक्त होकर शासन का महत्वपूर्ण कार्य धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *