मीडिया सेशन/ आज ग्राम नुनेरा में संचालित शा. कन्या छात्रावास 50 शीटर में छात्रावास छात्राओं को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ा (स्वेटर) का वितरण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत नुनेरा सरपंच मुकेश कुमार श्रोते, उपसरपंच कृष्णा अहीर, कादिर हुसैन (पंच, सांसद प्रतिनिधि) छात्रावास अधिक्षिका सुनीति डिक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थिति थे।