• Wed. Jan 15th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

लाल बाग चा राजा जी… तिल्दा-नेवरा के महाआरती में शरीक हुए भक्त ,जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन!

ByMedia Session

Sep 16, 2024

तिल्दा/नेवरा/ लाल बाग चा राजाजी श्री गणेश की महाआरती में भक्तजन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । जनप्रतिनिधि के अलावा प्रबुद्धजन महाआरती में शरीक होकर आस्था प्रकट कर रहे हैं । गौरतलब हो कि रायपुर जिला, तिल्दा -नेवरा नगर में विकास मित्र मंडल के द्वारा लगातार ग्यारह वर्षों से विध्न हर्ता श्री गणेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस वर्ष मनोरम गुफा में भगवान श्री गणेश अन्य देवी देवताओं के साथ विराजमान हैं । भगवान श्री गणेश की झलक पाने रोजाना भक्तों की कतार लगी रहती है वहीं महाआरती ‌मे भी हिस्सा ले रहे हैं ।

बीते दिन लाल बाग चा राजाजी श्री गणेश की महाआरती का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल व ‌ विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, के द्वारा किया गया ।, महाआरती में विकास मित्र मंडल के सदस्यगणो के अलावा भाजपा के शहर महामंत्री मनोज निषाद , सुरेश लखवानी, मोहित विधानी ,राहूल रिझवानी, भाजपा समर्थको के अलावा अन्य भक्तगण शरीक हुए । महाआरती के पश्चात भगवान श्री गणेश अपने कर कमलो से भक्तो को प्रसाद‌ वितरण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *