• Wed. Jan 15th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- मेकअप आर्टिस्ट की मौत, मनाली से छत्तीसगढ़ लौटते वक्त कार पलटी…

ByMedia Session

Jan 15, 2025

कोरबा/ एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बिलासपुर से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास ओम फ्लैट्स की निवासी मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। कोरबा के एक कपल का प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आर्डर मिलने पर ट्रेन से मनाली गई थी। उनके साथ फोटोग्राफर का काम करने वाला देवराज भी था। प्री वेडिंग फोटोशूट का काम निपटाना के बाद सभी ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे। यहां स्टेशन से कार में कोरबा लौट रहे थे।

सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दी। वही गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।

पाली थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

यह दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिस्पोजल फैक्ट्री के नजदीक हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की वजह जानने के लिए गाड़ी का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *