• Tue. Apr 1st, 2025 5:40:42 AM

mediasession24.in

The Voice of People

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अमन को मिला सिंघानिया एक्सीलेंस अवार्ड, लखनऊ में हुए सम्मानित

ByMedia Session

Aug 28, 2023

□ शैक्षिक नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर हुआ चयन □

उत्तर प्रदेश/ लखनऊ में सिंघानिया क्वेस्ट ग्रुप व पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित सिंघानिया एक्सीलेंस सम्मान समारोह में बागपत के युवा उद्यमी अमन कुमार और विद्या भारती बागपत जिले के प्रशिक्षण प्रमुख ऋषभ ढाका को शैक्षिक नवाचार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य पूजा लाम्बा, हेडस्टार्ट लर्निंग एकेडमी की डायरेक्टर साइमा अनवर खान, सीबीएसई मास्टर ट्रेनर डॉ अभिजीत बनर्जी समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित 101 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन सिंह ने दोनों युवा उद्यमियों की प्रशंसा की।

बता दें कि अमन कुमार द्वारा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जीवंतपर्यंत सीखने के विषय पर कार्य किया जा रहा है। सामाजिक उद्यमिता पर आधारित प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के अंतर्गत 74 लाख से अधिक लोगों को शैक्षिक अवसरों के विषय में जानकारी देकर कौशल विकास व शैक्षिक जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर अमन कुमार का चयन किया गया।

वहीं दूसरी ओर ऋषभ ढाका द्वारा डिजइंडिया यूथ स्किल डेवलपमेंट के फाउंडर के रूप में गांव कनेक्ट अभियान चलाकर जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और सामुदायिक संगठनों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने और जिला प्रशिक्षण प्रमुख विद्या भारती राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षाविदों को तकनीकी प्रशिक्षण देने पर उनका चयन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *